Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी-कभी जब हम चाहते हैं अकेले होना, भीड़ से दूर हो

कभी-कभी जब हम चाहते हैं अकेले होना,
भीड़ से दूर होना... तो जरुरी नहीं हम सचमुच यहीं चाहते हो,
कभी-कभी हम चाहते हैं कोई हम से पूछे अकेले होने की वजह,
सबसे दूर होने की वजह और हम अपने भीतर चल रही तूफान को शांत कर सके,
अपनी भावनाओं को उससे कह सके और बता सके कि दरअसल हम अकेले नहीं होना चाहते,
हम बस किसी का साथ चाहते हैं कुछ दूर चलने के लिए,
किसी का हाथ चाहते हैं हमें थामने के लिए और किसी का मजबूत कंधा चाहते जिस पर सिर रखकर अपनी आंखों से दर्द को बहा सके,
और फिर से एक मजबूती से सफ़र पर चल सके... !!

©@rajgini कभी कभी....
#rajgini 

#MereKhayaal
कभी-कभी जब हम चाहते हैं अकेले होना,
भीड़ से दूर होना... तो जरुरी नहीं हम सचमुच यहीं चाहते हो,
कभी-कभी हम चाहते हैं कोई हम से पूछे अकेले होने की वजह,
सबसे दूर होने की वजह और हम अपने भीतर चल रही तूफान को शांत कर सके,
अपनी भावनाओं को उससे कह सके और बता सके कि दरअसल हम अकेले नहीं होना चाहते,
हम बस किसी का साथ चाहते हैं कुछ दूर चलने के लिए,
किसी का हाथ चाहते हैं हमें थामने के लिए और किसी का मजबूत कंधा चाहते जिस पर सिर रखकर अपनी आंखों से दर्द को बहा सके,
और फिर से एक मजबूती से सफ़र पर चल सके... !!

©@rajgini कभी कभी....
#rajgini 

#MereKhayaal
raginikharwar3798

@rajgini

Bronze Star
New Creator