Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस रात की कहानी बस इतनी ही थी एक ने तन से कपड़े उत

उस रात की कहानी बस इतनी ही थी
एक ने तन से कपड़े उतारे,
एक ने मन से कपड़े उतारे..
एक ओर थी जिस्म की प्यास,
एक ओर थी रूह की प्यास थी..
एक तन भीगा था जिस्म की गर्मी में,
एक मन भीगा था इश्क़ की गर्मी में..
एक जुबां थी जो तन पर उछलती रही,
एक चाह थी जो मन में मचलती रही..
एक जिस्म था जोश पर सवार,
एक रूह थी मौज पर सवार..
एक जिस्म था रूह के ऊपर,
एक रूह थी आसमां के ऊपर..
एक जिस्म था जो जिस्म से खेलता रहा,
एक रूह थी जो रूह को टटोलती रही..
एक जिस्म था जो थक कर सो गया,
एक रूह थी जो सपनो में खो गई..
एक जिस्म फिर सुबह कुछ निशान लिए चला गया,
एक रूह कुछ निशान और लेकर वही रह गई..
वो रात के बाद वो जिस्म कभी दिखा नहीं,
वो रूह आज भी उस रात की तरह वहीं है खड़ी..     #जिस्म #रूह  #प्यार #हवस 
#love #sex  
#erotica #eroticpoem
उस रात की कहानी बस इतनी ही थी
एक ने तन से कपड़े उतारे,
एक ने मन से कपड़े उतारे..
एक ओर थी जिस्म की प्यास,
एक ओर थी रूह की प्यास थी..
एक तन भीगा था जिस्म की गर्मी में,
एक मन भीगा था इश्क़ की गर्मी में..
एक जुबां थी जो तन पर उछलती रही,
एक चाह थी जो मन में मचलती रही..
एक जिस्म था जोश पर सवार,
एक रूह थी मौज पर सवार..
एक जिस्म था रूह के ऊपर,
एक रूह थी आसमां के ऊपर..
एक जिस्म था जो जिस्म से खेलता रहा,
एक रूह थी जो रूह को टटोलती रही..
एक जिस्म था जो थक कर सो गया,
एक रूह थी जो सपनो में खो गई..
एक जिस्म फिर सुबह कुछ निशान लिए चला गया,
एक रूह कुछ निशान और लेकर वही रह गई..
वो रात के बाद वो जिस्म कभी दिखा नहीं,
वो रूह आज भी उस रात की तरह वहीं है खड़ी..     #जिस्म #रूह  #प्यार #हवस 
#love #sex  
#erotica #eroticpoem