अब जो रूठूं तो मुझे मानने मत आना । अपने प्यार का दुखड़ा दुबारा सुनाने मत आना ।। के थक चुकी हूं मैं खुदा से तुम्हे मांगते मांगते। अगर किस्मत की लकीरों में नहीं हो तो मेरे ख्वाबों में भी मत आना।। ©GAYATRI AHIRWAR (pakhi) #kuchapnasa....