White लाइब्रेरी के माहौल पर मैं जो भी हँसी-मजाक की पोस्ट लिखा हूँ,वो सिर्फ इसलिए लिखता हूँ कि हजार-2 हजार रूपये देने के बाद आप वहाँ बैठकर छपरी जैसी हरकतें न करें। लाइब्रेरी छोड़ने के लिए मैं कभी नहीं कहता। बस मैं ये कहता हूँ कि वहाँ बैठकर पढ़ाई ही करें, शेष कामों के लिए तो दुनिया है ही! ©Rishi Ranjan #Sad_shayri thoughts about love failure