White क्या लिखूं....उससे मिलना या फिर लिख दूँ उससे बिछड़ना, लिख दूँ उसकी यादें या फिर लिख दूँ उसकी मुलाकाते, लिख दूँ उसका मुझे देखना या फिर लिख दूँ उसका मुझसे नज़रे फेरना, लिख दूँ उसकी अच्छाई या फिर लिख दूँ उसकी रुसवाई,लिख दूँ वो सपने जो मेरी आँखों में चमकते थे या फिर लिख दूँ वो आंसू जो मेरी आँखों से झलकते थे, लिख दूँ उसकी बाते जो मीठी लगी या फिर लिख दूँ उसकी बाते जो तीर सी चुभी, लिख दूँ वो झूठ जिसमे वो सिर्फ मेरा था या फिर लिख दूँ वो सच जिसमे वो मेरा क़भी नहीं था...? ©Kanchan #love_shayari#onesidelove# yaade #shaayariyonkasamandar