माह -ओ- अख़्तर भी तेरे मेरे प्यार की गवाही देंगें, हम रहे ना रहे जहाँ में हमारा प्यार लोग याद करेंगे। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "माह-ओ-अख़्तर" "maah-o-akhtar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चाँद और तारे एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है moon and star. अब तक आप अपनी रचनाओं में चाँद और तारे शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द माह-ओ-अख़्तर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ख़ुद मिरे आँसू चमक रखते हैं गौहर की तरह मेरी चश्म-ए-आरज़ू में माह-ओ-अख़तर कुछ नहीं