ऐसा लगता है उसने मुझे, अब तक भुलाया नहीं है............ जुदा होने का कोई भी पैगाम, उसकी ओर से आया नहीं है....... कभी-कभी मैं भी सोचता हूँ, अब उससे सुलह कर लूँ मै......... मोहब्बत में उस पगली की, खुद को तबाह कर लूँ मैं............. कहाँ मिलेगा महबूब कोई, उसके जैसा इस ज़माने में........... मिल गया तो थोड़ा वक्त लगेगा, मुझे उसे बेइंतहा चाहने में............ किसी एक शख़्स को ही चाहना, आज के वक्त में अच्छा होता है...... बहुत कम ही लोग होते हैं, जिनका दूसरा इश्क सच्चा होता है... ©Poet Maddy ऐसा लगता है उसने मुझे, अब तक भुलाया नहीं है............ #Feel#Forget#Separate#Massage#Think#Love#Destroy#Lover#World#True............