क्यो मोहब्बत का झांसा देकर, तुम किसी का दिल दुखाते हो, क्यो किसी के जज़्बातो से खेल जाते हो, तुम बस करते हो साजिश दिल बहलाने की और कोई निभाता रहता है रिश्ता वफ़ादारी से। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_501 👉 झाँसा देना मुहावरे का अर्थ - धोखा देना, फँसाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।