वक़्त तो आने दो वो पल तो आने दो कह दूँगी मैं प्रेम है तुमसे वो घड़ी तो आने दो खिल आयें पलाश मनमोहक वो ऋतु तो आने दो बरखा से जब महक उठे धरा का कण-कण वो फुहार तो होने दो होने लगे हृदय में क्षण-क्षण हलचल वो एहसास तो जगने दो कह दूँगी मैं प्रेम है तुमसे वो सुरमयी संध्या तो आने दो..! 🌹 Copyright protected ©️®️ #mनिर्झरा 26/09/2020 #प्रेम #श्रृंगार_रस #yqdidi #yqhindi #yqquotes