जब जन्म तुझे देती हूं, तब मैं मां कहलाती हूं। बेटी बनकर तेरे मैं, आंगन को भी मेहकाती हूं। भाई की कलाई पर चांद तारो को सजाती हूं। सावित्री जैसी दृढ़ता से यमराज से भी लड़ जाती हूं। मैं वह हूं, जो हर किरदार में, मजबूती को दर्शाती हूं मैं नारी हूं, हां नारी हूं, हां नारी मैं कहलाती हूं। नमस्ते लेखको । कोलाब करे Pen n Popcorn के साथ और बताईए नारी के विषय मे अपनी कलम की जुबानी । #pnpmainnarihu #pnphindi #pennpopcorn collabwithpnp #yqbaba #yqdidi #pnp240920 #YourQuoteAndMine Collaborating with Pen n Popcorn #hans11