Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो कहता है मुझे तुमसे इश्क है अपना बनाओगी क्या बह

वो कहता है
मुझे तुमसे इश्क है
अपना बनाओगी क्या

बहुत प्यार से लाए हैं
तुम्हारे लिए गजरा
अपने बालों मे सजाओगी क्या

दिल मत तोड़ना 
बहुत दिल्लगी है तुमसे
कसम खुदा की 
जिंदगी भर साथ नहीं छोड़ेंगे 
अपने दिल मे हमको बसाओगी क्या 

अब हम उसे कैसे बताये
रंग तो मुझपे भी चढ़ा है उसके इश्क का
लेकिन उसको बतायेगा कौन 
ग़र बता दिए तो मुझको भाव देगा कौन 
कहीं वो मुकर गया अपनी बातों से 
तो मेरी बातों का मान रखेगा कौन

~ 
✍️पूजा हिन्दुस्तानी
09/03/2023

©Pooja Hindustani वो कहता है
वो कहता है
मुझे तुमसे इश्क है
अपना बनाओगी क्या

बहुत प्यार से लाए हैं
तुम्हारे लिए गजरा
अपने बालों मे सजाओगी क्या

दिल मत तोड़ना 
बहुत दिल्लगी है तुमसे
कसम खुदा की 
जिंदगी भर साथ नहीं छोड़ेंगे 
अपने दिल मे हमको बसाओगी क्या 

अब हम उसे कैसे बताये
रंग तो मुझपे भी चढ़ा है उसके इश्क का
लेकिन उसको बतायेगा कौन 
ग़र बता दिए तो मुझको भाव देगा कौन 
कहीं वो मुकर गया अपनी बातों से 
तो मेरी बातों का मान रखेगा कौन

~ 
✍️पूजा हिन्दुस्तानी
09/03/2023

©Pooja Hindustani वो कहता है