Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी होते गये दूर नित मूल्यों से इतिहासो

पल्लव की डायरी
होते गये दूर नित मूल्यों से
इतिहासों को नकारा है
पन्ने बिखरे पड़े है साहित्यों के
स्वाध्याय का स्वरूप बिगाड़ा है
पोंगा पंडितों ने आराध्य और शास्त्रों की
अवहेलना कर  धर्म कर्म व्यवसाय बनाया है
राम बुद्ध महावीर के  सन्देश शास्त्रों में कैद 
संघर्ष धर्मो का कराया है
कटघरे में कैदी भगवान को बनाकर 
अपने अनरूप धर्म कर्म बनाया है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #kitaab होते गये नित दूर,निज मूल्यों से
#nojotohindi

#kitaab होते गये नित दूर,निज मूल्यों से #nojotohindi #कविता

509 Views