Nojoto: Largest Storytelling Platform

आख़िर कौन हूँ मैं?... एक कुशल कलाकार, जिसे हँसना

आख़िर कौन हूँ मैं?...

एक कुशल कलाकार,
 जिसे हँसना, मुस्कुराना, 
और दुनिया के सामने सबसे सुखी दिखना आता है।
पर क्या कोई देख पाता है? 
उस हँसी के पीछे बिखरी उदासी,
 उस मुस्कान में दबे आँसू, 
उस ख़ुशी में अनकहे सवाल?

और अंदर कहीं, एक उदास शाम की तरह, 
मैं खुद को भी नहीं जानती, 
शायद... मैं बस एक अधूरी कहानी हूँ।

©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक अधूरी कहानी🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #SAD
आख़िर कौन हूँ मैं?...

एक कुशल कलाकार,
 जिसे हँसना, मुस्कुराना, 
और दुनिया के सामने सबसे सुखी दिखना आता है।
पर क्या कोई देख पाता है? 
उस हँसी के पीछे बिखरी उदासी,
 उस मुस्कान में दबे आँसू, 
उस ख़ुशी में अनकहे सवाल?

और अंदर कहीं, एक उदास शाम की तरह, 
मैं खुद को भी नहीं जानती, 
शायद... मैं बस एक अधूरी कहानी हूँ।

©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक अधूरी कहानी🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #SAD