नाराज़गी कुछ इस तरह, मुझसे जता रही है वो........... मेरा नाम तक नहीं जानती, सबको बता रही है वो........... और इस दिल का हाल भी, कुछ ऐसा है न जाने क्यों........ जितना उसे भुला रहा हूं मैं, उतना याद आ रही है वो......... ©Poet Maddy नाराज़गी कुछ इस तरह, मुझसे जता रही है वो........... #Resentment#Show#Name#Know#Tell#Everyone#Heart#Condition#Forget#Miss........