White तन्हाई के साए में खो जाता हूँ, खुद से भी अब बातें नहीं कर पाता हूँ। खुशियों की चाह में हर दर्द सह लिया, पर अकेलेपन ने फिर भी मुझे घेर लिया। आँखों में नमी, दिल में सवाल है, क्या ये भी जिंदगी का कोई हाल है? सुनसान राहों में बस सन्नाटा मिलता है, और दिल को समझाने का बहाना चलता है। ©AARPANN JAIIN #love_shayari #aloje #SAD अदनासा- KK क्षत्राणी