प्यार और फ़रेब हम प्यार करते रहे हमेशा तुमको टूटकर और तुम किसी और की बाहों में सोते रहे हमारी जिंदगी में फ़रेब बिखेरकर। झूठ के पाँव नहीं हुआ करते जनाब कब तक फ़रेब कर के प्यार निभाओगे । खुद के ही झूठ से हो परेशान एक दिन जरूर तुम पछताओगे। मगर हम ना होंगे दुनिया में तुम्हारे आँसू पोंछने के लिए । हाँ हम प्यार के लिए जीना चाहते नहीं तुम्हारे फ़रेब देखने के लिए। #December #dildostidecember #nojotowritersclub #nojotoquotesforall #nojotohindi #anshulathakur #प्यार #फ़रेब