Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहेली सी मैं कुछ उलझी हुई थोड़ा सुलझने को बेताब सी

पहेली सी मैं
कुछ उलझी हुई
थोड़ा सुलझने को बेताब सी मैं

तुझे पाने की ललक में
खुद को खोती हुई
पर तेरी होने पर खुशमिजाज़ सी मैं

तेरी आँखों के आइने में
खुद को सवारती
तेरे इजहार की तलबगार सी मैं

तेरी पहली छुअन पर
नजरें झुकाती
तेरे आगोश में बदहवास सी मैं

तुझ पर उलझी हुई
तुझ से ही सुलझती
तेरी रूह की हकदार सी मैं

थोड़ा सुलझी
थोड़ा उलझी
तेरी जिंदगी की किताब सी मैं

पहेली सी मैं
बस तुझसे सुलझने को बेक़रार सी मैं😍



©Preety #pahelisime

#meltingdown
पहेली सी मैं
कुछ उलझी हुई
थोड़ा सुलझने को बेताब सी मैं

तुझे पाने की ललक में
खुद को खोती हुई
पर तेरी होने पर खुशमिजाज़ सी मैं

तेरी आँखों के आइने में
खुद को सवारती
तेरे इजहार की तलबगार सी मैं

तेरी पहली छुअन पर
नजरें झुकाती
तेरे आगोश में बदहवास सी मैं

तुझ पर उलझी हुई
तुझ से ही सुलझती
तेरी रूह की हकदार सी मैं

थोड़ा सुलझी
थोड़ा उलझी
तेरी जिंदगी की किताब सी मैं

पहेली सी मैं
बस तुझसे सुलझने को बेक़रार सी मैं😍



©Preety #pahelisime

#meltingdown
preety2184548284914

Preety

Bronze Star
New Creator