पहेली सी मैं कुछ उलझी हुई थोड़ा सुलझने को बेताब सी मैं तुझे पाने की ललक में खुद को खोती हुई पर तेरी होने पर खुशमिजाज़ सी मैं तेरी आँखों के आइने में खुद को सवारती तेरे इजहार की तलबगार सी मैं तेरी पहली छुअन पर नजरें झुकाती तेरे आगोश में बदहवास सी मैं तुझ पर उलझी हुई तुझ से ही सुलझती तेरी रूह की हकदार सी मैं थोड़ा सुलझी थोड़ा उलझी तेरी जिंदगी की किताब सी मैं पहेली सी मैं बस तुझसे सुलझने को बेक़रार सी मैं😍  ©Preety #pahelisime #meltingdown