Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादों में  आज भी है वो पल जब हम  एक ही शहर में थे,

यादों में  आज भी है वो पल
जब हम  एक ही शहर में थे,,
लेकिन तब ये दिल ....
मुहब्बत के अहसासों से नादान था,,
ये प्यार इश्क मुहब्बत....
इन सब बातों से अनजान था ।।

लेकिन आज अहसास होता है कितना
खुबसूरत होता न वो पल जब हम  
तुम्हारी हर इक लब्जों को सुनते 
जो शायद तुम मेरे गुस्से वाली स्वभाव  की 
वजह से कभी कुछ कह नहीं  पाए

©SONAM RAJPUT
  #unforgettable_memories