इश्क़ में जनाब हम कत्लेआम हुए, मोहब्बत मिली नहीं मगर बदनाम हुए। फ़ितरत में उनकी भरी थी बेवफ़ाई, तभी तो ये हमारे हश्र-ए-अंजाम हुए। 🎀 Challenge-413 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 फ़ितरत एक उर्दू शब्द है जिसका अर्थ होता है प्रकृति, स्वभाव, आदत, उत्पत्ति, पैदाइश, धूर्तता, चालाकी, शरारत। 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।