कर्म के रिश्ते उनसे संभाले नहीं संभलते, और अब लोगो का एक वहम की धर्म के बनाए रिश्तों से ही है वे चलते। कर्म के रिश्तों पर बरसती हैं गालियां, क्योंकि बुरे हो गए ये घरवाले सबकी नजरो में फिर भी परोसते हैं इनके लिए थालिया। धर्म के रिश्तों को गले लगाया जाता हैं, कर्म के रिश्तों का मान घटाया जाता हैं। ©jyoti gurjar #kram-dhram #रिश्ते