आये थे वो मिलने और कर बैठे गुस्सा होनी थी कुछ मीठी बाते पर हुई नही रातभर सोये नही हम मिलने के बहाने पर खुबसूरत सुबह नसीब हुई नही । दिलासा दिलाई हमारे दिल को मिलन की किन्तु वो तुम्हारी दिलासा रंग लाई ही नही खोजे जा चुके थे उनके मन के वो तराने पर वो मधुर तराने हमारे कानो को भाए ही नही ।। आंखो से बहता पानी उस वक्त बहुत तड़पा किन्तु वो पत्थर दिली मेरी तरफ मुड़े नही उनको भुलाना हमको देगा काफी तकलीफे पर ये कोई हमारे लिए असंभव सी बात नही ।।। मौसम की तरह बदल देगे खुद को, भविष्य मे तेरा साथ ना होना बेशक दुखदायी पर जिंदगी में कोई और नही वफादारी की हमेशा याद रहेगी वो कसमें पर उन्हे भूलना कोई बच्चो का खेल नही ।V losac_kp👆shayari_official #lifeown