स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं रख मन में सम्मान शहीदों का, हर घर में तिरंगा फहराते हैं, है हिंद श्रेष्ठतम हमारा, चलो जय हिंद के बुलंद नारे लगाते हैं, राष्ट्रभक्ति है आज भी हमारे लिए सर्वोपरि, ये खुलकर दर्शाते हैं, स्वतंत्र विचारों के साथ आओ, मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, कई बलिदानों और प्राण आहुतियों के बाद हमने स्वतंत्रता पाई थी, जाने कई वर्षों के निरंतर संघर्ष के बाद हमने स्वाधीनता कमाई थी, मातृभूमि पर सर चढ़ाने की होड़ देखकर बैरी फौज भी घबराई थी, कोई भेंट नहीं थी स्वाधीनता हमारी, हमने ये पूंजी लड़कर जुटाई थी, जो देशप्रेम था तब भारतीयों में, चलो वो देशप्रेम फिर मन में जगाते हैं, मातृभूमि को झुक के करें नमन और तिरंगे के सम्मान में सर झुकाते हैं, हर घर में तिरंगा फहराकर आओ अमृत महोत्सव में भागीदारी निभाते हैं, आजादी के 75वें वर्ष में 75गुने उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .