जिंदगी में हम बार-बार वो गलतियाँ वो नासमझियाँ दोहराते रहे, तेरा साथ बनाए रखने के लिए सब कुछ जानकर भी अनजान रहे। तूने हर मोड़ पर हमें धोखा दिया हर बार ही हमारे जज्बातों से खेला, कभी तो समझ आएंगी तुझे तेरी गलतियाँ यही सोच कर खामोश रहे। पर अब ना झेलेंगे हम यह जलालत भरी जिंदगी ना ही बर्दाश्त करेंगे, निकालेंगे हर समस्या का हल और अपनी जिंदगी फिर से आबाद करेंगे। ♥️ Challenge-491 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।