अक्सर मैं नाईट शिफ्ट के बाद जब थका हारा हुआ सुबह घर आता हूँ तो मेरी नज़रें तुम्हें ढूढ़ती है, अक्सर तुम किचन में होती हो मैं हमेशा चाहता हूँ तुम मेरे कमरें में आते सबकुछ छोड़ मेरे पास आओ और मैं बोलू आज फिर हार आया हूँ तुम कहो आज बहुत देर कर दी आने में मैं बस इतना कहूँ ख्वाहिशों और जरुरतों के लिए बहुत दौड़ लिए अब कही नही जाऊँगा अब बस तुम्हारे पास रहूँगा। बस तुम्हारे पास ...... काश! #काश #yqdidi #yqbaba #yqstory #मेरी_ख्वाहिशें #rashu #hkkhindipoetry #आशु_की_कलम_से