Nojoto: Largest Storytelling Platform

हरतालिका तीज🙏🏻🙏🏻✍️स्मिता सप्रे कर घोर तपस्या

 हरतालिका तीज🙏🏻🙏🏻✍️स्मिता सप्रे 
कर घोर तपस्या तुझ औघड़ को पाया
छोड़ महल का सुख हिमालय को अपनाया
तेरे भूत,मित्र,भांग सब मन को भाया।
कार्तिक,गणेश से पुत्र देकर तुमने
इस मां का मान बढाया।
पल में मानने,रूठने वाले बम बम भोले 
तेरी जटा की गंगा पर काशी भरमाया।
ध्यान,ज्ञान की मूर्ति सृष्टि विनाश के दाता
जन्म जमांतर तक इस पार्वती को शिव मिले।
बस इतनी अर्जी सुन मेरे प्राणनाथा🙏🏻🙏🏻

©Smita Sapre
  #Shiva 
#parvati