गले मिलने की हसरत तो हमारी थी उन्हें तो दूर जाना था ख्वाब तो हमने सजाए थे पर उन्हें तो बेसर्ते दूर जाना था वादों की बात हमनें की थी उन्हें तो वो तोड़ कर दिखाना था साथ हम रहना चाहते थे उन्हें तो दुनिया से बेवफ़ा कहलवाना था रंगत कुछ और थी जमाने की तुम्हे तो अपना रंग दिखाना था सारी हसरतें तो मेरी थी मेरी जान तुम्हे तो यूहीं जिंदगी में ज़हर मिलना था बहुत कोशिश की थी हमने समझने की भी आपको कहां अपनी हरकतों से बाज़ आना था प्यार करने की हसरत तो मेरी थी तुम्हे तो यूहीं हमारे जख्मों को कुरेद कर जाना था सब्र सारे तोड़ दिए हमारे आपको तो यूहीं कहर बरपाना था 📝📝📝 #footsteps #हसरत #दुर #SAD #Love #Nojoto #Fake #round