Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो प्रभु श्रीराम विजय लंका, नष्ट रावण श्रीराम वि

हो प्रभु श्रीराम विजय लंका, 
नष्ट रावण  श्रीराम विजयता...

प्रसन्न वानर जब गद गद नाचें, 
बोले राम खुशी काए की साझे,
नष्ट हुआ है नाम रावण 
पर तुम नष्ट करो अपने अपने रावण...

तब जाकर विजय मनाओ 
जब तुम इस में सफल हो जाओ..

बोले वानर ओर मानव 
आज नष्ट हुआ है नाम रावण, 
कल को फिर कोई  जन्मे न रावण 
न ही ऐसा दुष्ट काम कर पाए,
विजय रावण समय था दशम
मानव आज भी गद गद होते   
रावण जलाकर बहुत प्रसन्न होते 
 
एक बात जरा सुन लो मानस कई तुमहा रावण 
अभी जिंदा तो नहीं ..

✍R.jangid.. प्रभु श्रीराम विजय लंका...
हो प्रभु श्रीराम विजय लंका, 
नष्ट रावण  श्रीराम विजयता...

प्रसन्न वानर जब गद गद नाचें, 
बोले राम खुशी काए की साझे,
नष्ट हुआ है नाम रावण 
पर तुम नष्ट करो अपने अपने रावण...

तब जाकर विजय मनाओ 
जब तुम इस में सफल हो जाओ..

बोले वानर ओर मानव 
आज नष्ट हुआ है नाम रावण, 
कल को फिर कोई  जन्मे न रावण 
न ही ऐसा दुष्ट काम कर पाए,
विजय रावण समय था दशम
मानव आज भी गद गद होते   
रावण जलाकर बहुत प्रसन्न होते 
 
एक बात जरा सुन लो मानस कई तुमहा रावण 
अभी जिंदा तो नहीं ..

✍R.jangid.. प्रभु श्रीराम विजय लंका...