Nojoto: Largest Storytelling Platform

हरसाल धूमधाम से जन्मदिन मनाते रहे। बढ़ती गई उम्र औ

हरसाल धूमधाम से जन्मदिन मनाते रहे।
बढ़ती गई उम्र  और ज़िन्दगी घटाते रहे।

वक्त मिल जाएगा सुकून लिए इक दिन!
उसकी चाहत में ही ख़ुद को खपाते रहे।

शुक्र है ये मेरे रिश्तों की डोर मजबूत है।
जो बनाया वो इत्मीनान से निभाते रहे।

इस हड़पने और हथियाने के युग में भी!
हम तो बस अपने हिस्से का कमाते रहे।

जो हालात से डरे और न कभी घबराये!
वे लोग ही दुनिया में बदलाव लाते रहे।

हैरत होती है ये सोचकर मुझको 'पंछी'!
शरीफ़ लोगों  पर ही  इल्ज़ाम आते रहे। ♥️ Challenge-628 #collabwithकोराकाग़ज़ 
Ritu Vemuri ji
Reetu ji
Neha Pathak ji
Madhu Jhunjhunwala jiji
#उम्मीदकादामन #KKC628 #yqdidi #yqbaba #कोराकाग़ज़  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़
हरसाल धूमधाम से जन्मदिन मनाते रहे।
बढ़ती गई उम्र  और ज़िन्दगी घटाते रहे।

वक्त मिल जाएगा सुकून लिए इक दिन!
उसकी चाहत में ही ख़ुद को खपाते रहे।

शुक्र है ये मेरे रिश्तों की डोर मजबूत है।
जो बनाया वो इत्मीनान से निभाते रहे।

इस हड़पने और हथियाने के युग में भी!
हम तो बस अपने हिस्से का कमाते रहे।

जो हालात से डरे और न कभी घबराये!
वे लोग ही दुनिया में बदलाव लाते रहे।

हैरत होती है ये सोचकर मुझको 'पंछी'!
शरीफ़ लोगों  पर ही  इल्ज़ाम आते रहे। ♥️ Challenge-628 #collabwithकोराकाग़ज़ 
Ritu Vemuri ji
Reetu ji
Neha Pathak ji
Madhu Jhunjhunwala jiji
#उम्मीदकादामन #KKC628 #yqdidi #yqbaba #कोराकाग़ज़  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़