Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरोना और जीवन संक्रमण और मौत का बढ़ता ग्राफ़ विश्व

कोरोना और जीवन

संक्रमण और मौत का बढ़ता ग्राफ़ विश्व भर की चिंता तो बढ़ा ही रहा है ऊपर से प्राकृतिक आपदाओं ने भी डेरे जमा लिए है। कुल मिलाकर जीवन संकट में है। ग़रीब, मजदूर, किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ी।
प्रश्न ये है कि इस संकट से कैसे निपटा जाए?
देश का धनी वर्ग भले ही लॉक डाउन के समर्थन में हो और उसके बहुत सारे फायदे भी गिनाने लग जाए किन्तु कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि यह कारगर उपाय नही था।
हमने असर देखा है। पलायन करते,सड़कों पर रोते मरते लोगों को।इसलिए तो लॉक डाउन हटाना पड़ा। अर्थव्यवस्था को लेकर देशभर में ख़ूब चर्चा है। सरकार के द्वारा दिए गए पैकेज से भी लोग संभ्रांत हैं। संक्रमण की रफ़्तार भी थमती नही दिख रही।
----
क्रमशः---01 चर्चा करेंगे।
#पाठकपुराण #कोरोना_और_जीवन के साथ #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा भी है। 
#cinemagraph
कोरोना और जीवन

संक्रमण और मौत का बढ़ता ग्राफ़ विश्व भर की चिंता तो बढ़ा ही रहा है ऊपर से प्राकृतिक आपदाओं ने भी डेरे जमा लिए है। कुल मिलाकर जीवन संकट में है। ग़रीब, मजदूर, किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ी।
प्रश्न ये है कि इस संकट से कैसे निपटा जाए?
देश का धनी वर्ग भले ही लॉक डाउन के समर्थन में हो और उसके बहुत सारे फायदे भी गिनाने लग जाए किन्तु कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि यह कारगर उपाय नही था।
हमने असर देखा है। पलायन करते,सड़कों पर रोते मरते लोगों को।इसलिए तो लॉक डाउन हटाना पड़ा। अर्थव्यवस्था को लेकर देशभर में ख़ूब चर्चा है। सरकार के द्वारा दिए गए पैकेज से भी लोग संभ्रांत हैं। संक्रमण की रफ़्तार भी थमती नही दिख रही।
----
क्रमशः---01 चर्चा करेंगे।
#पाठकपुराण #कोरोना_और_जीवन के साथ #सार्वजनिक_अनुशासन_की_कमी_एवं_अशिक्षा भी है। 
#cinemagraph