हौसलों को बुलंद कर, आसमान को झुका। खुद को फौलाद बना के, चट्टानों से टकरा। डर के आगे जीत है, डर को दिल से मिटा। खुद ही पतवार बन, तूफानों में नांव चला। अंधेरों को मिटाने के लिए, खुद को जला। जुनून का तेल डाल, आग की लपटें उठा। हार को सीढी बना, जीत का डंका बजा। खुदा भी सोचने लगे, ऐसी किस्मत बना। -"Ek Soch" #challangeno2 Collab with #the_speed_of_motivation 👇 जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ आप सभी को 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 👉आज की हमारी दूसरी प्रतियोगिता में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है ! 👉8 lines के साथ collab करें जो भी लिखे motivation लिए हुए होना चाहिए !