Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिट्टी की पहली पुकार पर वर्षा का अभिनंदन है नव नभ

मिट्टी की पहली पुकार पर वर्षा का अभिनंदन है
नव नभ के नव बिहगवृंद का शतवंदन अभिनंदन है
मिट्टी की पहली पुकार पर वर्षा का अभिनंदन है

तरु पल्लव जो था मुरझाया मानो मंद मंद मुस्काया
पतझड़ उदधी आग में झुलसे तरुवर ने नव जीवन पाया 
प्रेम राग में भीगी धरती नव यौवन नव चंदन है 
मिट्टी की पहली पुकार पर वर्षा का अभिनंदन है

फर फर करके उड़े पतिंगा धरती पर पपिहा पान करें 
कोयल कूक कूक कर गाए पंछी नवल विहान करें 
टर्र टर्र दादुर के बोले मिट्टी में स्पंदन है 
मिट्टी की पहली पुकार पर वर्षा का अभिनंदन है

इंद्रधनुष के रंग सजाकर सप्तरंगों से संधान करें 
पर्वत वृक्ष नदी सरोवर नव वस्त्रों का परिधान धरें 
मेघों के इन घन घमंड का जलवृंदों से अरिमर्दन है 
मिट्टी की पहली पुकार पर वर्षा का अभिनंदन है

वर्षा की मधुरिम बेला पर युवा उमंग जगाती है
आज प्रकृति आनंदित होकर अपनी छटा बिखराती है
मिट्टी की सौंधी खुशबू यूं माटी मानो चंदन है 
मिट्टी की पहली पुकार पर वर्षा का अभिनंदन है

©Krishna Krishna Ki ✍️ Se
वर्षा ऋतु का स्वागत 
#rainfall #Nojoto #nojotohindi 
VOICE OF NEW INDIA सचिन सारस्वत priyanshi Anshu writer

Krishna Ki ✍️ Se वर्षा ऋतु का स्वागत #rainfall Nojoto #nojotohindi VOICE OF NEW INDIA @सचिन सारस्वत @priyanshi @Anshu writer

1,271 Views