Nojoto: Largest Storytelling Platform

रब को मनाने का वक्त आ गया मुबारक हो सबको रमज़ान आ

रब को मनाने का वक्त आ गया
मुबारक हो सबको रमज़ान आ गया
वो सेहरी का मजा वो इफ्तार रौनक
मुबारक हो सबको वो माहे रमज़ान आ गया
है बख्शवाने हमारी ख़तायें गुनाहे 
मुबारक हो बख्शिस का जरिया रमज़ान आ गया
वो नमाज़ की खुशी वो दिल का सुकून
मुबारक हो दर्दे दिल की दवा रमज़ान आ गया
मांग अली मुल्क की शिफा हिफाज़त खुशी रब से
मुबारक हो दुआओं का वो महीना रमज़ान आ गया योरकोट परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों को रमज़ान की मुबारकबाद।

इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में रमज़ान पड़ता है। इस महीने विश्व भर में मुसलमान रोज़ा रखते हैं। यह ख़ास महीना है जिसमें उपवास रखना, क़ुरआन की तिलावत करना, व्यसन से परहेज़ करना आवश्यक होता है।
यह बरकत का महीना भी कहा जाता है।
#रमज़ान  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi#Ramzan #festival #ibadat #dua
रब को मनाने का वक्त आ गया
मुबारक हो सबको रमज़ान आ गया
वो सेहरी का मजा वो इफ्तार रौनक
मुबारक हो सबको वो माहे रमज़ान आ गया
है बख्शवाने हमारी ख़तायें गुनाहे 
मुबारक हो बख्शिस का जरिया रमज़ान आ गया
वो नमाज़ की खुशी वो दिल का सुकून
मुबारक हो दर्दे दिल की दवा रमज़ान आ गया
मांग अली मुल्क की शिफा हिफाज़त खुशी रब से
मुबारक हो दुआओं का वो महीना रमज़ान आ गया योरकोट परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों को रमज़ान की मुबारकबाद।

इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में रमज़ान पड़ता है। इस महीने विश्व भर में मुसलमान रोज़ा रखते हैं। यह ख़ास महीना है जिसमें उपवास रखना, क़ुरआन की तिलावत करना, व्यसन से परहेज़ करना आवश्यक होता है।
यह बरकत का महीना भी कहा जाता है।
#रमज़ान  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi#Ramzan #festival #ibadat #dua
liyakatali8384

Liyakat Ali

Bronze Star
New Creator