White संघर्ष की आँधियों में जो दीवार बन जाता है, खुद जलकर भी जो हमें रोशन कर जाता है। सपनों को हमारे जो पंख दे उड़ाने के, खुशियों में भी ढूंढे वो बहाने मुस्कुराने के। थक कर भी जिसने कभी हार न मानी, बस चाही हमेशा अपनी प्यारी सी कहानी। वो साया, वो पहरा, वो ममता की छाँव, पिता है तो हर ग़म भी लगे एक दावत-ए-ख़ुशगवार। MISS YOU PAPA.... ©AARPANN JAIIN #Sad_Status #father #Life