क़ौस-ए-क़ुज़ह के जैसे रंगों से भरी हो तेरी जिंदगी, सदा खुशियों की रोशनी से रोशन रहे तेरी जिंदगी। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "क़ौस-ए-क़ुज़ह" "qaus-e-quzah" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है इंद्र धनुष एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है rainbow. अब तक आप अपनी रचनाओं में इंद्र धनुष शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द क़ौस-ए-क़ुज़ह का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आसमाँ इक बिस्तर-ए-संजाब लगता है मुझे और ये क़ौस-ए-क़ुज़ह जैसे कोई मेहराब है