Nojoto: Largest Storytelling Platform

कामना की पूर्ति होती नहीं हर किसी की! मुझे आकाश क

कामना की पूर्ति होती नहीं हर किसी की! 
मुझे आकाश की ओर बढ़ता देखना, तेरे दिल की सबसे बड़ी खूबसूरती!
माँ तेरी दिव्य कामना हर बार होती पूरी जब बात आती तेरे संतान की!

प्रेम हृदय के सबसे निकट एहसास है! 
इस हृदय में बस्ते देव, जिन्होंने दिया जीवनदान है, 
माँ तू जननी और तुझसे ही मेरा अस्तित्व है!  प्रिय लेखकों/ कातिबों

1: स्वागत है आपका इस नए विषय पर । कोलाब कीजिए, अपने मन के विचार व्यक्त कीजिए केवल भाषा संयमित रखें। अपने विचारों से दूसरों को भी सोचने पर विवश कर दें।

2 : केवल 4-6 पंक्तियों में लिखें।

3 : कोलाब से पूर्व पिन पोस्ट अवश्य पढ़ें।
कामना की पूर्ति होती नहीं हर किसी की! 
मुझे आकाश की ओर बढ़ता देखना, तेरे दिल की सबसे बड़ी खूबसूरती!
माँ तेरी दिव्य कामना हर बार होती पूरी जब बात आती तेरे संतान की!

प्रेम हृदय के सबसे निकट एहसास है! 
इस हृदय में बस्ते देव, जिन्होंने दिया जीवनदान है, 
माँ तू जननी और तुझसे ही मेरा अस्तित्व है!  प्रिय लेखकों/ कातिबों

1: स्वागत है आपका इस नए विषय पर । कोलाब कीजिए, अपने मन के विचार व्यक्त कीजिए केवल भाषा संयमित रखें। अपने विचारों से दूसरों को भी सोचने पर विवश कर दें।

2 : केवल 4-6 पंक्तियों में लिखें।

3 : कोलाब से पूर्व पिन पोस्ट अवश्य पढ़ें।
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator