Nojoto: Largest Storytelling Platform

डियर घर,

डियर घर,                                                                                                                                                                              मैं तुमसे दूर हूँ और तुम्हारे साथ बिताए  
        हर वो पल जो मैं शब्दों के साथ बयाँ नहीं   कर  सकता, बहुत याद आते हैं । 
 पर क्या करूँ, इस जीवन के अनेक पहलू हैं जिनसे रूबरू होना था । हम गुज़ार देते सारे पल तुम्हारे ही साथ तो मेरे जिन्दगी की एक ख्वाहिश अधूरी रह जाती । हाँ घर, एक ख्वाहिश है हमारा तुम्हारे जैसे ही घर मैं बेघरों को मुहैया करा सकूँ । 
अगर न छोड़ते अभी तो कैसे कर सकता था । तब हमारा और तुम्हारा
मेहनत जो हम दोनों दिन-रात एक कर किए थे सब बर्बाद हो जाता । 
आऊँगा जरूर पर ज़रा जूझ लूँ, बढ़ चलूँ, कर चलूँ । तुम समझ सकते हो हमारे भावना को; जो कि बचपन से कुछ पल पहले तक जो साथ गुज़ारे हैं । है न! चलो मिलेंगे हम बस कुछ पल खुद को दूर रख रहा हूँ । 

तुम्हारा आभारी रहूँगा मेरे दोस्त ! शुक्रिया  
                                    अक्षय घर को चिट्ठी  #Home #Nojoto #NojotoHindi #Kakakaksh #Tst #love #letter #books
डियर घर,                                                                                                                                                                              मैं तुमसे दूर हूँ और तुम्हारे साथ बिताए  
        हर वो पल जो मैं शब्दों के साथ बयाँ नहीं   कर  सकता, बहुत याद आते हैं । 
 पर क्या करूँ, इस जीवन के अनेक पहलू हैं जिनसे रूबरू होना था । हम गुज़ार देते सारे पल तुम्हारे ही साथ तो मेरे जिन्दगी की एक ख्वाहिश अधूरी रह जाती । हाँ घर, एक ख्वाहिश है हमारा तुम्हारे जैसे ही घर मैं बेघरों को मुहैया करा सकूँ । 
अगर न छोड़ते अभी तो कैसे कर सकता था । तब हमारा और तुम्हारा
मेहनत जो हम दोनों दिन-रात एक कर किए थे सब बर्बाद हो जाता । 
आऊँगा जरूर पर ज़रा जूझ लूँ, बढ़ चलूँ, कर चलूँ । तुम समझ सकते हो हमारे भावना को; जो कि बचपन से कुछ पल पहले तक जो साथ गुज़ारे हैं । है न! चलो मिलेंगे हम बस कुछ पल खुद को दूर रख रहा हूँ । 

तुम्हारा आभारी रहूँगा मेरे दोस्त ! शुक्रिया  
                                    अक्षय घर को चिट्ठी  #Home #Nojoto #NojotoHindi #Kakakaksh #Tst #love #letter #books