ख्वाबों में रोज वो मुझसे मिलने आता था मुझे अपनी बाहों में सुलाकर प्यार भरी बातें वो बतलाता था मेरी नींद को चुराकर वो मुझे लोरी सुनता था मेरी जुल्फों को लेकर प्यार से वो सहलाता था चांद की चांदनी को देखकर वो मुझे अपनी चांदनी बतलाता था खुद को आवारा बादल और मुझे शर्मो हया की परी बतलाता था मेरा दीवाना वो खुद को बतलाता था मुझसे बिछड़ने के डर से वो सहम सा जाता था।। मेरे बिना वो मर जाएगा ऐसी वो कहानी बनाता था खुबसुरत था वो हमारी ख्वाबों की दुनिया हकीकत से परे बंदिशों से दूर चाहत से परिपूर्ण एक दूजे में खोए हुए ..... पर था तो वो सिर्फ एक ख़्वाब...कभी ना पूरा होने वाला #khwab, #khubsurat, #ishq #hkikat, #nojoto_hindi