Nojoto: Largest Storytelling Platform

( happy republic day) साथ अगर हम चलत

            ( happy republic day)


साथ अगर हम चलते है तो, साथ हमे चलने दोना,
मिल के कदम बढ़ाएंगे तो, कदम हमारे बढ़ने दोना ।
ये वेद पुराण गीता कुरान पढ़के, हमको तुम मत डाटो,
मेरे भारत देश को ,तुम हिंदू- मुस्लिम में मत बाटो ।।

हो जाए गलती इन सब से, तो आके इनका खेद करो,
ऐसा नहीं इतिहास पढ़के,हिंदू मुस्लिम में मतभेद करो।
जो भी इसमें मतभेद करे उन सबको तुम डाटो,
और मेरे भारत देश को तुम, हिंदू मुस्लिम में मत बाटो।

जिसकी जैसी परिस्थिति हो, वो वैसे उसमे ढलते है,
वो देश आगे बढ़ता है जहा लोग एक साथ में चलते है।
देश अगर बढ़ाना है तो, सबको एक में  साटो,
मेरे भारत देश को तुम, हिंदू मुस्लिम में मत बाटो।।

                                            writer....
                                      shahid baksh

©Shahid Baksh
  # happy republic day
#spacial for repablic day
shahidbaksh8497

Shahid Baksh

New Creator

# happy republic day #spacial for repablic day #कविता

356 Views