Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वक्त था जब तुझ बीन एक पल ना रह पाता था बेचैन गु

एक वक्त था जब तुझ बीन एक पल ना रह पाता था
बेचैन गुमशुदा सा अकेलेपन से डरता था
अब तो इतना वक्त बिता चुका हूँ अकेलेपन में
कि अब ताउम्र तन्हा रहना पड जाए
तो फर्क नहीं पड़ता - 

एक वक्त था जब तुझे हजारों मैसेज लिखा करता था 
और कोई काम न था बस तेरा लास्ट सिन देखा करता था
अब तो अर्सा बीत गया विजिट किए तेरी प्रोफाइल को
जा तु चाहे अब 24 घंटे आनलाइन रहे 
तो फर्क  नहीं पडता- #फर्क_नहीं_पड़ता #yqdidi #yqquotes
एक वक्त था जब तुझ बीन एक पल ना रह पाता था
बेचैन गुमशुदा सा अकेलेपन से डरता था
अब तो इतना वक्त बिता चुका हूँ अकेलेपन में
कि अब ताउम्र तन्हा रहना पड जाए
तो फर्क नहीं पड़ता - 

एक वक्त था जब तुझे हजारों मैसेज लिखा करता था 
और कोई काम न था बस तेरा लास्ट सिन देखा करता था
अब तो अर्सा बीत गया विजिट किए तेरी प्रोफाइल को
जा तु चाहे अब 24 घंटे आनलाइन रहे 
तो फर्क  नहीं पडता- #फर्क_नहीं_पड़ता #yqdidi #yqquotes