Nojoto: Largest Storytelling Platform

न जाने अब मुलाकात हो न हो, जिंदगी में फिर बहार हो

न जाने अब मुलाकात हो न हो,
जिंदगी में फिर बहार हो न हो,
जाते-जाते मुस्कुरा दो कम से कम,
दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो न हो।

जब कोई इंसान आपके लिए खास बन जाता है,
हर पल सोचना उसको एक एहसास बन जाता है,
तब जुदाई का गम और भी ज्यादा सताता है,
अलविदा कहने पर कसम से बहुत रोना आता है।

अलविदा दोस्तो

©Manpreet Gurjar
  #Alvida_Frinds