Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम ना सही तुम्हारा एहसास तो है कौन कहता है हो गए

तुम ना सही तुम्हारा एहसास तो है
कौन कहता है हो गए मुझ से दूर
तुम्हारी यादे मेरे पास तो है 
सोच कर कभी रोती तो कभी 
हँस लेती हूँ 
कौन कहता है सूख गयी आंखे 
ढूंढ के तुम्हें थक के भर आती है आंखे 
उन आंसुओ की बरसात तो है 
तुम ना सही तुम्हारा एहसास तो है 
कौन कहता है वक्त के साथ यादे धुंधली हो जाती है 
मेरी हर बात मे आज भी तेरी हर बात तो है 
कौन कहता है तेरे बिना जिंदा हूँ मैं 
मर गयी हूँ तुझ से बिछड़ के
बस चल रही अब साँस तो है 
तुम ना सही तुम्हारा एहसास तो है 🥺🥺
Love you ❤️🥺

©tannu
  #यादे #एहसास #बात  Ashutosh Mishra R K Mishra " सूर्य " Anshu writer Khayal-e-pushp Anudeep