Meri Diary Vs❤❤ 🙏🏵🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🏵🙏 ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। 🙏🏵🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🏵🙏 शारदीय नवरात्र सप्तम दिवस में आज मां भगवती के सप्तम स्वरूप त्रिनेत्रधारी 🏵🚩🏵मां काली🏵🚩🏵 की आराधना की जाती है, दुष्टों के संहार हेतु विभिन्न अस्त्र-शस्त्र धारण करने वाली त्रिनेत्री आदिशक्ति माँ कालरात्रि हम सभी के जीवन को सुखमय बनाएं व रोगों एवं महामारी आदि से विश्व की रक्षा करें, यही प्रार्थना है। तुम ही 🏵महाकाल🏵 हो,तुम ही 🏵महाकालि🏵 हो... विपदा जो कोई आन पड़े तो,मात तुम ही प्रतिपाली हो..... ममता में तुम अखंड हो मात मेरी, और क्रोध तुम्हारा प्रचंड है.... पापी अधर्मी बच ना सका मात तुमसे,रक्तबीज हो या फिर चण्ड-मुण्ड हो, सदैव दिया विनाशक तुमने दंड है.... हे मात तुझे कोटि कोटि प्रणाम मैं करता हूँ, 🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵 तुम प्रणाम मेरा स्वीकार करो.... मुझे ना चाहिए धन और दौलत, बस जगह दो मात मेरी अपने चरणों में, और मेरा उद्धार करो....... 🏵🚩🏵🙏जय मां भद्रकाली तेरी सदा ही जय हो🙏🏵🚩🏵 🙏🌺🙏हर हर महादेव शिव शंभु🙏🌺🙏 ✍️Vibhor Vashishtha Vs Meri Diary Vs❤❤ 🙏🏵🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🏵🙏 ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। 🙏🏵🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🏵🙏 शारदीय नवरात्र सप्तम दिवस में आज मां भगवती के सप्तम स्वरूप त्रिनेत्रधारी 🏵🚩🏵मां काली🏵🚩🏵 की