Nojoto: Largest Storytelling Platform

अमावस की रात हमें सिखाती हैं कि तू घबराओ मत मन के

अमावस की रात हमें सिखाती हैं कि तू घबराओ मत
मन के अंदर जितना भी अंधकार भरा है उसको अपने मन से निकाल दो क्योंकि मैं तो एक रात के बाद में अपने आप ही मिट जाऊंगी क्योंकि जब सूर्य निकलेगा और वह प्रकाश मय रोशनी चीर कर मेरी सारी रात की कालिमाको मिटा देगी  मेरा अहंकार रूपी अंधकार मिट जाएगा इसलिए तुम भी मनुष्य जीवन में जो के संघर्ष दुख तकलीफ दे और तनाव हमें डिप्रेशन के अंधकार में डूब जाते हैं 
और जीवन से हार कर मायूस होकर अपने जीवन को खत्म करने की कोशिश कर लेते हो या आत्महत्या कर लेते हो जब अमावस्या  की रात जो इतनी काली हैं वह भी एक दिए गए रोशनी से उजाले में परिवर्तित हो जाती है फिर आशा का एक एक कर दीपक अगर सभी मिलकर जलाएं तो दिवाली बन जाती है इसीलिए हमें अमावस्याकी काली रात हमें जीवन में यह संदेश देती है की कभी भी मुसीबतों से घबराना नहीं चाहिए डरना नहीं चाहिए तुम आत्मविश्वास का दीया जला के आगे बढ़ो अंधेरा तो चुटकियों में मिटजाएगा और रास्ता तुम्हें अपने आप दिख जाएगा

©Chandrawati Murlidhar Sharma #अमावस्या की रात
अमावस की रात हमें सिखाती हैं कि तू घबराओ मत
मन के अंदर जितना भी अंधकार भरा है उसको अपने मन से निकाल दो क्योंकि मैं तो एक रात के बाद में अपने आप ही मिट जाऊंगी क्योंकि जब सूर्य निकलेगा और वह प्रकाश मय रोशनी चीर कर मेरी सारी रात की कालिमाको मिटा देगी  मेरा अहंकार रूपी अंधकार मिट जाएगा इसलिए तुम भी मनुष्य जीवन में जो के संघर्ष दुख तकलीफ दे और तनाव हमें डिप्रेशन के अंधकार में डूब जाते हैं 
और जीवन से हार कर मायूस होकर अपने जीवन को खत्म करने की कोशिश कर लेते हो या आत्महत्या कर लेते हो जब अमावस्या  की रात जो इतनी काली हैं वह भी एक दिए गए रोशनी से उजाले में परिवर्तित हो जाती है फिर आशा का एक एक कर दीपक अगर सभी मिलकर जलाएं तो दिवाली बन जाती है इसीलिए हमें अमावस्याकी काली रात हमें जीवन में यह संदेश देती है की कभी भी मुसीबतों से घबराना नहीं चाहिए डरना नहीं चाहिए तुम आत्मविश्वास का दीया जला के आगे बढ़ो अंधेरा तो चुटकियों में मिटजाएगा और रास्ता तुम्हें अपने आप दिख जाएगा

©Chandrawati Murlidhar Sharma #अमावस्या की रात