हथियार से खेलना हमें बचपन से सिखाया जाता है हथियार हो कोई भी हर क्षत्रिय के घर में पाया जाता है हमें शौक नहीं कोई किसी से लड़ने भिड़ने का दुश्मन के लिए हमारा "राजपूत" होना ही काफी है । हमारी खामोशी का मतलब कायरता नहीं खौफ पैदा करने के लिए एक नाम ही काफी है क्योंकि शेर की उपस्थिति ही काफी होती है सामने वाले के लिए । मौका देख बात करते हैं हम जितनी हो जरूरत उतना ही बात करते है हम क्यूंकि शेरों को दहाड़ना सिखाया जाता नहीं। #rajpoot #royal #thewarriers #राजपूतसमाज