Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम बनो 🙏 मैं जिस पथ पर चलु उस पथ के रही तुम बान

तुम बनो 🙏

मैं जिस पथ पर चलु
उस पथ के रही तुम बानो 
मेरी मंज़िल के साथी तुम बानो 
मेरी कल्पनाओं में समाकर
मेरे मन मन्दिर की मूर्ति तुम बानो
मेरी हर श्वास श्वास का सिमरन तुम बानो
मेरे जीवन सार तुम बानो
मेरे कृपा सिंधु नाथ तुम बानो
मेरी शक्ति मेरी भक्ति तुम बानो
मैं मैं ना रहूं
मैं बस तुम में लीन हो जाओ
और मेरी आत्मा तुम बानो
मेरी लगन तुम बानो
मेरे जीवन के हर 
लम्हों का साथी तुम बानो
मेरे प्राणों के आधार भी तुम बानो।
🕉️🕉️🕉️
🙏🙏🙏🙏

©Sansriti Kapoor #महादेव 
#शक्ति 
#भक्ति 
#भावना 
#कल्पना 
#कविता 
#मेरे
तुम बनो 🙏

मैं जिस पथ पर चलु
उस पथ के रही तुम बानो 
मेरी मंज़िल के साथी तुम बानो 
मेरी कल्पनाओं में समाकर
मेरे मन मन्दिर की मूर्ति तुम बानो
मेरी हर श्वास श्वास का सिमरन तुम बानो
मेरे जीवन सार तुम बानो
मेरे कृपा सिंधु नाथ तुम बानो
मेरी शक्ति मेरी भक्ति तुम बानो
मैं मैं ना रहूं
मैं बस तुम में लीन हो जाओ
और मेरी आत्मा तुम बानो
मेरी लगन तुम बानो
मेरे जीवन के हर 
लम्हों का साथी तुम बानो
मेरे प्राणों के आधार भी तुम बानो।
🕉️🕉️🕉️
🙏🙏🙏🙏

©Sansriti Kapoor #महादेव 
#शक्ति 
#भक्ति 
#भावना 
#कल्पना 
#कविता 
#मेरे