White तन्हाई में अक्सर खुद से मुलाकात होती है, भीड़ से दूर, दिल की बात होती है। सन्नाटे में छुपे दर्द को सुनते हैं, अपने ही आंसुओं से रिश्ते बुनते हैं। ये अकेलापन कभी सुकून बन जाता है, तो कभी दिल पर एक बोझ सा लाता है। पर इस तन्हा सफर में एक बात समझ आती है, खुद को जानने की यही तो असली घड़ी होती है। ©AARPANN JAIIN #Sad_Status #sad #broktn {**श्री राधा,,**} संस्कृतलेखिकातरुणाशर्मा-तरु अदनासा- My Loquacious World