तेरी जिद्द के निशान मेरे जिस्म पर ताउम्र रहेंगे, तू जिसे मोहब्बत कहता था, वो दरअसल तेरी हैवानियत थी। झूठें प्यार, एकतरफा प्यार की जिद्द में ना जाने हर रोज़ कितने मासूम शिकार हो जाते हैं, किसी को तेजाब से जला दिया जाता है तो किसी को हथियारों से मार दिया जाता है सिर्फ इसलिए कि वह उस हैवानियत को इनकार कर देते हैं। #एकतरफा_मोहब्बत #जिद्द #दरिंदगी #हैवानियत #onesidedlove #acidattack #killing