Nojoto: Largest Storytelling Platform

पता नही वो मुझसे क्या चाहता है .......? शामिल हो

पता नही वो मुझसे क्या चाहता है .......?

शामिल हो जाउँ जिंदगी में उसकी खुशी के लिये
 हर गम में इसमे मेरी रजा चाहता है.....

शामिल हों जाउँ मैं उसके जिंदगी के सफर में
पर वो सफर में साथ सिर्फ थोड़ी देर चाहता है...


यूं तो मैं शामिल हूँ उसके हर गम और खुशी में 
पर न जाने क्यूँ अपनी खुशियों का नया पता चाहता है.


मेरा होना भी चाहता है और वो मुझसे दूर जाना चाहता है अब इसे वो ही जाने की ऐसा क्यूं चाहता है...

ए खुदा तू ही बता कि वो मुझसे क्या चाहता है.... #चाहता#रजा#खुशी
#MoonHiding
पता नही वो मुझसे क्या चाहता है .......?

शामिल हो जाउँ जिंदगी में उसकी खुशी के लिये
 हर गम में इसमे मेरी रजा चाहता है.....

शामिल हों जाउँ मैं उसके जिंदगी के सफर में
पर वो सफर में साथ सिर्फ थोड़ी देर चाहता है...


यूं तो मैं शामिल हूँ उसके हर गम और खुशी में 
पर न जाने क्यूँ अपनी खुशियों का नया पता चाहता है.


मेरा होना भी चाहता है और वो मुझसे दूर जाना चाहता है अब इसे वो ही जाने की ऐसा क्यूं चाहता है...

ए खुदा तू ही बता कि वो मुझसे क्या चाहता है.... #चाहता#रजा#खुशी
#MoonHiding