दुश्मन के लिए हर भारत वासी सदा फौलाद रहे सीमा प्रहरी का हर वार यूं ही सदा सिंहनाद रहे हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई का ये गुलिस्तां आबाद रहे जाति, भाषा, मजहब से भारतीयता सदा आजाद रहे हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।। भाईचारा के चिथड़े करने वाला न कोई धर्मोन्माद रहे सबको रोटी शिक्षा और आवाज देता ही राष्ट्रोंन्माद रहे हिंदुस्तान हमारा यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।। हम भारत के लोग कौन पर न कभी विवाद रहे लोकतंत्र में लोग संग तंत्र का सदा ही संवाद रहे हिंदुस्तान "प्रमद" का यूं ही सदा जिंदाबाद रहे।। ✍️ प्रेम बंधु "प्रमद" #बंधु_उवाच ©Prem Bandhu(बन्धु_उवाच) #RepublicDay