Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब आप सदा ही किसी न किसी के साथ जाते हों और कभी आप

जब आप सदा ही किसी न किसी के साथ जाते हों और कभी आपको अकेला जाना पड़े और उस समय जब कोई घटना होने वाली हो और आपको आभास हो जाए कि हम खतरे में हैं तब केवल वहा आपकी साहस और बुद्धिमता काम आती है  और ये किसी साहस से कम नहीं होता है जब अंदर से डरे हुए हों और फिर भी आप अगले को अहसास भी ना होने दें और अपना बचाव कर वहां से सुरक्षित निकल जाए ये एक सफ़र नामे का किस्सा है और हमारे जीवन की सीख#safarnama

जब आप सदा ही किसी न किसी के साथ जाते हों और कभी आपको अकेला जाना पड़े और उस समय जब कोई घटना होने वाली हो और आपको आभास हो जाए कि हम खतरे में हैं तब केवल वहा आपकी साहस और बुद्धिमता काम आती है और ये किसी साहस से कम नहीं होता है जब अंदर से डरे हुए हों और फिर भी आप अगले को अहसास भी ना होने दें और अपना बचाव कर वहां से सुरक्षित निकल जाए ये एक सफ़र नामे का किस्सा है और हमारे जीवन की सीखsafarnama

116 Views